मजदूर दिवस पर रमिया एक बार फिर.....
झोंपड़ी के टूटे टाट से
धूप की एक नन्ही किरण
तपाक से कूदी है
कच्ची अंधेरी कोठरी में
हो गई है रमिया की सुबह
दुधमुंहा बच्चा कुनमुनाया है
रमिया ने फिर उसे
थपकी देकर सुलाया है।
सूख चुका है पतीले और सीने का दूध।
रात को भरपेट नमक भात खाकर तृप्त सोए हैं
मंगलू और रज्जी।
कोने में फटे बोरे पर
कोई आदमी नुमा सोया है।
जिसके खर्राटों में भी दारू की बू है
मगर इस बार उसने
बड़ी किफ़ायत से पी है।
हफ्ते पुरानी बोतल में
नशे की आखिरी कुछ घूंट
अब भी बची है।
आज मंगलवार है,
हफ्ते भर रमिया की उंगलियों और
चाय की पत्तियों की जुगलबंदी
आज उसके आंचल में कुछ सितारे भरेगी।
जिनसे रमिया की दुनिया में
एक और हफ्ते रोशनी होगी
एक और हफ्ते बच्चों को मिलेगा
दो वक्त पेट भर खाना
एक और हफ्ते ख़ुमार में रह पाएगा
रमिया का पति
और रमिया का क्या?
एक और पैबंद की मांग करने लगी है
उसकी सात पैबंदों वाली साड़ी
अब तो सुई-धागे ने भी विद्रोह कर दिया है।
आज रमिया ने ठान ही लिया है
शाम को वह जाएगी हाट
और खरीदेगी पैंसठ वाली फूलदार साड़ी
दस के बुंदे
और एक आईना।
नदी के पानी में शक्ल देखकर
बाल संवारती रमिया
अपनी पुरानी शक्ल भूल गई है।
इतराती रमिया ने आंगन लीप डाला है
आज वह गुनगुना रही है गीत।
उसके पपड़ियाए होंठ
अचानक मुस्कुराने लगे हैं।
साबुन का एक घिसा टुकड़ा
उसने ढूंढ निकाला है।
फटी एड़ियों को रगड़ने की कोशिश में
खून निकल आया है।
लेकिन रमिया मुस्कुरा रही है।
बागान की ओर बढ़ते उसके पांवों में
जैसे पंख लगे हैं।
आज सूरज कुछ मद्धम सा है
तभी तो जेठ की धूप भी
चांदनी सी ठंडी है।
पसीने से गंधाते मजदूरों के बीच
अपनी बारी के इंतज़ार में रमिया
आज किसी और दुनिया में है।
उसकी सपनाई पलकों में चमक रहे हैं,
पीली जमीन पर नीले गुलाबी फूल
बुंदों की गुलाबी लटकन।
पैसे थामते उसके हाथ
खुशी से सिहर से गए हैं।
और वह चल पड़ी है
अपने फीके सपनों में
कुछ चटख रंग भरने।
उसके उमगते पांव
हाट में रंगबिरंगे सपनों की दुकान पर रुके हैं।
उसकी पसंदीदा साड़ी
दूसरी कतार में टंगी है।
उसने छूकर देखा है उसे, फिर सूंघकर।
नए कपड़े की महक कितनी सौंधी होती है न?
रोमांच से मुंद गई है उसकी पलकें
कितना मखमली है यह एहसास
जैसे उसके दो महीने के बेटे के गुदगुदे तलवे
और तभी उसकी आंखों के आगे अनायास उभरी हैं
घर की देहरी पर टंगी चार जोड़ी आंखें।
रमिया के लौटते कदमों में फिर पंख लगे हैं
उसे नज़र आ रहे हैं दिन भर के भूखे बच्चे
मंगलू की फटी नेकर
गुड़ियों के बदले दो महीने के बाबू को चिपकाए
सात साल की रज्जी
शराबी पति की गिड़गिड़ाती आंखें
उसने हाट से खरीदा है हफ्ते भर का राशन
थोड़ा दूध, और दारू की एक बोतल।
मगर अबकी उसका इरादा पक्का है,
अगले मंगलवार जरूर खरीदेगी रमिया
छपे फूलों वाली साड़ी और कान के बुंदे।
(बाकी जगह का मुझे पता नहीं लेकिन प.बंगाल के तराई के इलाकों में चाय बागान के मजदूरों को मंगलवार को साप्ताहिक मजदूरी दी जाती है, जो उनके लिए साप्ताहिक अवकाश भी होता है)
(बाकी जगह का मुझे पता नहीं लेकिन प.बंगाल के तराई के इलाकों में चाय बागान के मजदूरों को मंगलवार को साप्ताहिक मजदूरी दी जाती है, जो उनके लिए साप्ताहिक अवकाश भी होता है)
एक मजदूर के मंगलवार [वीकेंड को ]कविता के माध्यम से आपने बहुत ही खूबसूरती से लिखा है |
जवाब देंहटाएंएक मजदूर के जीवन यापन को बहुत ही सुंदर ढंग से व्यक्त किया ,बहुत ही सुंदर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन,बेहतरीन ,बेहतरीन
जवाब देंहटाएंरमिया के जीवन की रेखायें
जवाब देंहटाएंरमिया के सपने
रमिया की हकीकत ........... बहुत मजबूती से लिखा है
बहुत प्रभावी चित्रण किया है परिस्थितियों का..
जवाब देंहटाएंबहुत बेहतरीन सुंदर अभिव्यक्ति ,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: मधुशाला,
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंjane kitne mangal aur nikal jayenge bas agli baar ke intzaar me lekin iishwar hi jaane Ramiya ki wo nayi sadi kab aa payegi .... majdooron ke sangharshsheel jeevan ki sachchi jhaanki ....
जवाब देंहटाएंwww.manukavya.wordpress.com
और एक आईना।
जवाब देंहटाएंनदी के पानी में शक्ल देखकर
बाल संवारती रमिया
अपनी पुरानी शक्ल भूल गई है।
रचना को पढ़कर ऐसा लगा जैसे कोई चलचित्र देख आये हैं, बधाई...........
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहफ्ते भर रमिया की उंगलियों और
जवाब देंहटाएंचाय की पत्तियों की जुगलबंदी
आज उसके आंचल में कुछ सितारे भरेगी।
जिनसे रमिया की दुनिया में
एक और हफ्ते रोशनी होगी
एक और हफ्ते बच्चों को मिलेगा
दो वक्त पेट भर खाना
एक और हफ्ते ख़ुमार में रह पाएगा
रमिया का पति-------
दिहाड़ी या साप्ताहिक मजदूरों का यही सच है
आपने बहुत मार्मिक भावनाओं के साथ रमिया का भोग हुआ
सच लिखा
यथार्थ का अदभुत शब्द चित्र
आपको और लेखनी को साधुवाद
आग्रह है मेरे ब्लॉग का भी अनुसरण करें
jyoti-khare.blogspot.in
कहाँ खड़ा है आज का मजदूर------?
मजदूरिन का यह सर्वांग चित्रण बहुत ही जीवन्त है उसके यथार्थ को स्पर्श करता हुआ । बहुत सुन्दर दीपिका जी ।
जवाब देंहटाएंएक मजदूर के जीवन यापन को बहुत ही सुंदर ढंग से व्यक्त किया ,बहुत ही सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंतभी उसकी आंखों के आगे अनायास उभरी हैं
घर की देहरी पर टंगी चार जोड़ी आंखें.................जेठ की धूप भी
चांदनी सी ठंडी है.......अनुपम ह्रदयविदारक प्रस्तुति।
मज़दूर के लहू का रंग बताती रचना
जवाब देंहटाएंकविता का शिल्प भी बेहतर लगा और विषय भी।
जवाब देंहटाएंबहुत अरसे बाद मैंने इतनी सुन्दर कविता पढ़ी है
जवाब देंहटाएंप्रभावी ... लाजवाब ...
जवाब देंहटाएंरमिया की कहानी अनेक महिलाओं की कहानी है ... उन्हें तो पता भी नहीं की उनके नाम पे क्पोई दिन भी मनाया जाता है ...