अगस्त 26, 2013

गरीब की लड़की


जब नन्ही उंगलियां
गंदे मटमैले धोती के टुकड़े से
गरम हंडिया पकड़
पसाती हैं भात
संतुलन में टेढ़ी हंडिया थामे
पकती उंगलियां
हड़बड़ी नहीं दिखातीं

पीती है धीमे धीमे
नथुनों से गर्म माड़ की खुश्बू
हंडिया नहीं छोड़ती
गरीब की लड़की
आखिरी बूंद के टपक जाने तक

एकटक हंडिया पर नजरें जमाए
सटकर उकड़ू बैठे
छोटे भाई-बहनों को आंख दिखाती है
और भात मांगते छोटे भाई को
थप्पड़ जमाती गरीब की लड़की
डाल देती है उसकी थाली में
अपने हिस्से का एक करछुल भात
जानती है
कि आज भी उसे
माड़ से मिटानी होगी भूख

म्युनिसिपैलिटी के नल से पानी भरते हुए
गरीब की लड़की
रोज नुक्कड़ से देखती है
स्कूल जाती लड़कियों को
उसे नहीं लुभाते
कड़क प्रेस की हुई स्कूल ड्रेस
या बार्बी वाले बैग
उसकी आंखें जमी हैं
बैग से झांकते लंच बॉक्स पर
ख्वाबों में देखती है
प्लास्टिक के हरे-नीले जादुई डिब्बे में
आलू के परांठे
वेजिटेबल सैंडविच

गरीब की लड़की
नहीं जानती बराबरी का हक
नारी सशक्तीकरण
उसे नहीं चाहिए आसमान
वह चाहती है थोड़ी सी जमीन
वह प्यार नहीं करती
उसे करनी है शादी
जहां वह दबाएगी पैर
बिछ जाएगी आदमी की देह तले
और खा पाएगी
पेट भर भात
शायद

32 टिप्‍पणियां:

  1. :-(

    सच निःशब्द हूँ.......कुछ रिस सा गया मन में...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. सबसे पहले हो भूख का समाधान!
    मर्मस्पर्शी चित्रण!

    जवाब देंहटाएं
  3. गरीब की लड़की
    नहीं जानती बराबरी का हक
    नारी सशक्तीकरण
    उसे नहीं चाहिए आसमान
    वह चाहती है थोड़ी सी जमीन
    वह प्यार नहीं करती
    उसे करनी है शादी
    जहां वह दबाएगी पैर
    बिछ जाएगी आदमी की देह तले
    और खा पाएगी
    पेट भर भात … सत्य सा स्तब्ध

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद मार्मिक रचना .....आँखों में नमी सी आ गयी .

    जवाब देंहटाएं
  5. यही तो मुख्य समस्या है, पेट की भूख में सब अरमान स्वाहा हो जाते हैं, अत्यंत मार्मिक रचना.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  6. अत्यंत मार्मिक अभिव्यक्ति। बेहतरीन रचना।..बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति.जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें-
    कभी यहाँ भी पधारें
    http://saxenamadanmohan.blogspot.in/
    http://saxenamadanmohan1969.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  8. सत्य को चित्रित करती मार्मिक प्रस्तुति .. उम्दा रचना ..

    नारी चेतना
    स्वर्णिम पैजनियाँ
    वही वेदना

    शुभ् कामनाये ..जै श्री कृष्ना :)

    जवाब देंहटाएं
  9. दीपिका जी,
    "शायद गरीबी ही जानती है,गर्म माड़ की खुशबू'
    "गरीब की लड़की"
    सिर्फ कविता नहीं, जीवन और मानवीय संबंधो का साक्षात्कार भी है,
    एक बेहतर कविता,
    शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  10. ओह!! आँखें नम हो गयीं...कड़वी सच्चाई है पर ये नारी सशस्तीकरण ,अधिकारों की मांग सब पेट भरे हों तभी सूझते हैं...
    बहुत ही मार्मिक कविता .

    जवाब देंहटाएं
  11. मार्मिक ... सजीव चित्रण किया है गरीबी की झीनी चादर में लिपटी लड़की का ... कड़वी सचाई है ये, हकीकत जो डराती है ...

    जवाब देंहटाएं
  12. काफी मर्मस्पर्शी कविता है । हाँ आजकल गरीब की लडकी जान तो सब कुछ रही है लेकिन यथार्थ की कडवी गोली निगलने के लिये पानी नही है उसके पास..। पानी की तलाश में अब वह बेचैन है ।
    दीपिका जी मैं सोच रही थी कि आपकी सुन्दर रचनाएं नही पढ पारही हूँ । आज ही अनुशरण कर रही हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  13. अत्यंत मार्मिक अभिव्यक्ति.
    अगर हम जिन्दगी को गौर से देखें तो यह एक कोलाज की तरह ही है. अच्छे -बुरे लोगों का साथ ,खुशनुमा और दुखभरे समय के रंग,और भी बहुत कुछ जो सब एक साथ ही चलता रहता है.
    http://dehatrkj.blogspot.in/2013/09/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  14. निशब्द कर देनेवाली रचना

    जवाब देंहटाएं
  15. आज 23/009/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक है http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  16. उसे करनी है शादी
    जहां वह दबाएगी पैर
    बिछ जाएगी आदमी की देह तले
    और खा पाएगी
    पेट भर भात
    शायद
    कटु सत्य ,बहुत कम लोग समझते हैं
    Latest post हे निराकार!
    latest post कानून और दंड

    जवाब देंहटाएं
  17. मार्मिक चित्रण !!

    मेरी नई रचना :- चलो अवध का धाम

    जवाब देंहटाएं
  18. उफ़्फ़ अत्यंत मार्मिक पोस्ट दिल छु गयी यह रचना सच्चाई का आईना दिखती पोस्ट...

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत खूब !खूबसूरत रचना,। सुन्दर एहसास .
    शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  20. very nice... thanks for sharing..
    Please visit my site and share your views... Thanks

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत मार्मिक रचना... ग़रीबी के दिन याद आ गए । याद की गागर रिसने लगी और मन भर आया।

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहतरीन..
    सारी रचनाएँ पढ़ूँगी
    सादर

    जवाब देंहटाएं