मार्च 22, 2012

रात...

 
सूरज सी दहकती हैं
मेरी धड़कनें
चांदनी में निचोड़कर
माथे पर रखो
ठंडी रात...
गर्म सांसों को
आराम आ जाए।
 
सरकने दो रात को
आहिस्ता आहिस्ता
चांद आता रहे खिड़की से
थोड़ा थोड़ा
बंद किवाड़ों से भी
आ ही जाएगा सूरज
बांट लेते हैं तब तक
आधी आधी रात
आधा आधा चांद
सुबह हिसाब कर लेंगे।

रात के होठों पर चुप सी लगी है
आंखें बोझिल हैं चांद की
आज की रात
बोलनें दें खामोशियों को
अपने अपने हिस्से के आसमान में
कोई टूटता तारा ढूंढें
कोई रूठी हुई मन्नत
शायद पूरी हो जाए।

बिखरने की आदत है,
यूं समेट लो मुझको
कि सहर होने तक
समूचा रहे जिस्म,
साबुत हो रूह
रतजगे बहुत हुए
आज सोने का मन है
सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
ख्वाब गीले हो जाएंगे।

51 टिप्‍पणियां:

  1. सरकने दो रात को
    आहिस्ता आहिस्ता
    चांद आता रहे खिड़की से
    थोड़ा थोड़ा
    बंद किवाड़ों से भी
    आ ही जाएगा सूरज
    बांट लेते हैं तब तक
    आधी आधी रात
    आधा आधा चांद
    सुबह हिसाब कर लेंगे।... अरे वाह

    जवाब देंहटाएं
  2. बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तक
    समूचा रहे जिस्म,
    साबुत हो रूह
    रतजगे बहुत हुए
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,,......

    my resent post


    काव्यान्जलि ...: अभिनन्दन पत्र............ ५० वीं पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर सृजन, सुन्दर भावाभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  4. चांद आता रहे खिड़की से
    थोड़ा थोड़ा
    बंद किवाड़ों से भी
    आ ही जाएगा सूरज
    बांट लेते हैं तब तक
    आधी आधी रात
    आधा आधा चांद
    सुबह हिसाब कर लेंगे।

    खूबसूरत एहसास ...
    रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।

    बहुत सुंदर भाव ... मैं तो गीले ख्वाबों की कल्पना कर रही हूँ .... क्यों कि दोस्त रोया तो ज़रूर होगा ...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर एहसास...एकदम रूह से निकलती कविता !
    ...पाँच स्टार !

    जवाब देंहटाएं
  6. बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तक
    समूचा रहे जिस्म,
    साबुत हो रूह
    रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।
    बेहतरीन ...

    जवाब देंहटाएं
  7. रूहानी कविता . आभार .

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको नव संवत्सर 2069 की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ----------------------------
    कल 24/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  9. गहन अभिव्यक्ति....सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  10. बांट लेते हैं तब तक
    आधी आधी रात
    आधा आधा चांद
    सुबह हिसाब कर लेंगे।...

    बहुत सुन्दर ख़याल, धन्यवाद!
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. Awesomely beautiful!!
    do-teen baar padha is kavita ko...Just awesome :) :)

    जवाब देंहटाएं
  12. बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तकwaah gazab ke expression....

    जवाब देंहटाएं
  13. खुबसूरत नज़्म... सुन्दर प्रयोग...
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत बहुत सुन्दर..........

    हर पंक्ति ख्वाब की एक सीढ़ी सी लगी...चढ़ते चढ़ते चाँद तक पहुँच गयी मैं भी....

    लाजवाब दीपिका.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत ही खूबसूरत रचना !

    अपने अपने हिस्से के आसमान में
    कोई टूटता तारा ढूंढें
    कोई रूठी हुई मन्नत
    शायद पूरी हो जाए।

    मन मुग्ध हो गया ! बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर मनमोहित करती रचना...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  17. सूरज सी दहकती हैं
    मेरी धड़कनें
    चांदनी में निचोड़कर
    माथे पर रखो
    ठंडी रात...
    गर्म सांसों को
    आराम आ जाए।....सच! विचार मात्र से ही एक ठंडक छू गयी भीतर तक .....सुन्दर अभिव्यक्ति !!!

    जवाब देंहटाएं
  18. "सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे"

    वाह ! ! अति सुन्दर .

    जवाब देंहटाएं
  19. "सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे"...

    बहुत सुंदर और गहरे भाव ... !!

    जवाब देंहटाएं
  20. बेहद गहरे अहसास लिए ख़ूबसूरत कविता

    जवाब देंहटाएं
  21. आपके लफ़्ज़ रूह तक उतर कर अपनी बात कहते हैं। अनुभूति की गहराई देखते ही बनती है। भाषा इतनी प्रभावोत्पादक कि देर तक शब्द अपना असर क़ायम रखते हैं। कविता खत्म होने के बाद भी। आपकी भाषा में चित्रात्मकता है लगता है कि कलम नहीं तूलिका चल रही है काग़ज़ पर और चित्र बनते जा रहे हों। बधाई इतनी पुरअसर रचना के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  22. चांदनी में निचोड़कर
    माथे पर रखो
    ठंडी रात...
    गर्म सांसों को
    आराम आ जाए।
    बहुत खूबसूरत शब्द

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत ही मार्मिक अभिव्यक्ति । मेरे पोस्ट पर आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।.

    जवाब देंहटाएं
  24. रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।

    शब्दों और भावों की बढि़या कारीगरी।

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती आप के ब्लॉग पे आने के बाद असा लग रहा है की मैं पहले क्यूँ नहीं आया पर अब मैं नियमित आता रहूँगा
    बहुत बहुत धन्यवाद् की आप मेरे ब्लॉग पे पधारे और अपने विचारो से अवगत करवाया बस इसी तरह आते रहिये इस से मुझे उर्जा मिलती रहती है और अपनी कुछ गलतियों का बी पता चलता रहता है
    दिनेश पारीक
    मेरी नई रचना

    कुछ अनकही बाते ? , व्यंग्य: माँ की वजह से ही है आपका वजूद:
    http://vangaydinesh.blogspot.com/2012/03/blog-post_15.html?spref=bl

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत खूब ... गहरे एहसास जैसे रचना में उतार दिए हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  27. पूरी रचना में रात के अलग अलग भाव हैं. जैसे छोटी छोटी क्षणिकाएं रात को अपने अपने हिस्से की रौशनी दे रही हो और चाँद से चांदनी ले रही हो. बहुत सुन्दर भाव...

    बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तक
    समूचा रहे जिस्म,
    साबुत हो रूह
    रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  28. बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तक
    समूचा रहे जिस्म,
    साबुत हो रूह
    रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।
    touching lines with feelings and emotions.

    जवाब देंहटाएं
  29. सरकने दो रात को
    आहिस्ता आहिस्ता
    चांद आता रहे खिड़की से
    थोड़ा थोड़ा......
    खूबसूरत कृति....मन मोहित हो गया... आज अचानक बाग बगीचे की शोभा निरखते इधर आ गई...और श्रम भूल गई
    सादर
    यशोदा

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत ही अच्छी रचना पढने को मिली --------धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  31. ख्वाब गीले हो जाएंगे।
    wah.....kya mulayamiyat hai.....

    जवाब देंहटाएं
  32. बांट लेते हैं तब तक
    आधी आधी रात
    आधा आधा चांद
    सुबह हिसाब कर लेंगे।

    बहुत सुन्दर ख्याल ..बांटने के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  33. रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है

    बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  34. बाप रे....क्या बात है....नाम हो गया बिलकुल मैं तो....!!!

    जवाब देंहटाएं
  35. अरे ये तो गलती ही हो गयी....नम कहना था ना मुझे...
    आप्शन देखे ही नहीं....स्पेस दबा दिया...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुन्दर प्रस्तुति, सुन्दर भावाभिव्यक्ति, बधाई.

      हटाएं
  36. बिखरने की आदत है,
    यूं समेट लो मुझको
    कि सहर होने तक
    समूचा रहे जिस्म,
    साबुत हो रूह
    रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।..
    दीपिका जी जय श्री राधे -खूबसूरत मन को छू लेने वाले भाव .अनूठी रचना ...बधाई हो
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं
  37. बहुत सुन्दर लिखा अपे !

    जवाब देंहटाएं
  38. बहुत सुन्दर लिखा आपने !

    जवाब देंहटाएं
  39. सुन्दर प्रस्तुति। मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
    http://vangaydinesh.blogspot.in/2012/02/blog-post_25.html
    http://dineshpareek19.blogspot.in/2012/03/blog-post_12.html

    जवाब देंहटाएं
  40. बेहद ख़ूबसूरत गहन भाव पूर्ण अभिव्यक्ति ..
    शुभ कामनाएं !!!

    जवाब देंहटाएं
  41. रतजगे बहुत हुए
    आज सोने का मन है
    सिरहाने रोना मत ऐ दोस्त
    ख्वाब गीले हो जाएंगे।
    नायाब बिम्ब सृजन .. लाजवाब

    जवाब देंहटाएं