दिसंबर 27, 2011

समय और हम..



समय की सिलवटों में
मेरे प्यार
की सीवन नहीं उधड़ी है
समय-समय पर
मिल कर हम ने
उसकी सिलाई पक्‍की की है।

फर्क बस इतना है कि
उसे जताने
या दिखाने की
छत की मुंडेर से चिल्‍लाने की
अब जरूरत नहीं।

न दरकार है,
पुरानी यादों की,
या पूरे-अधूरे वादों की,
अब दिखता नहीं
सिर्फ महसूस होता है
सतह पर जमा प्यार
अब गहरे पैठ गया है!

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गहरी बात...प्रेम की परिपक्वता- एक अहसास...एक अनुभूति!!

    जवाब देंहटाएं
  2. फर्क बस इतना है कि
    उसे जताने
    या दिखाने की
    छत की मुंडेर से चिल्‍लाने की
    अब जरूरत नहीं।

    वाकई बहुत अच्छा लिखा है आपने।

    सादर
    -----

    जो मेरा मन कहे पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद समीर जी और यशवंत माथुर जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह...भावपूर्ण गहरी रचना...बहुत बहुत बधाई...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  5. कविता पसंद करने के लिए धन्यवाद नीरजजी..

    जवाब देंहटाएं
  6. छत की मुंडेर से चिल्‍लाने की
    अब जरूरत नहीं।
    गजब कि पंक्तियाँ हैं ...!

    जवाब देंहटाएं