पेज

जुलाई 03, 2022

नदी


मचलती है नदी

छुई मुई सी, सकुचाई सी

दुनिया के रंगों से भरमाई सी

छुओ तो चिहुंकती है

बेबात खिलखिलाती है

नया ख्वाब आंखों में लिए

अजनबी शहर से गांठ जोड़ती

जड़ों को सींचती, दुलराती।

अनजान रवायतों से

सिहरती है नदी।

 

संवरती है नदी।

चांद को देखकर निखरती

तारों की छांव में बहती नदी,

खुद से बतिया लेती है।

जब उठती हैं दिल में हिलोरें

तो लाड़ से किनारों को चूम लेती है।

भले खामोश हो शहर

उफनती है नदी।

 

सुलगती है नदी,

सवाल पूछती है

जवाब मांगती है

रूठती है, झगड़ती है।

बेख़ौफ टकराती है पत्थरों से।

छीन लाती है आसमान से रंग

इसकी लहरों में आग भी है।

कभी जंगल में

पलाश सी

दहकती है नदी।

 

ठहरती है नदी।

कभी निढाल होकर

पत्थरों पर बिखरती है।

बहती हुई,

मगर कभी बेज़ार सी घिसटती है।

खुद उठती है, संभलती है।

ठिठकती है, मगर रुकती नहीं

हर रोज़ मेरे भीतर से

गुज़रती है नदी...

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 05 जुलाई 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. मन में ऐसी ही उठा पटक चलती रहती है । सुंदर रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार(०५-०७ -२०२२ ) को
    'मचलती है नदी'( चर्चा अंक-४४८१)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. खुद उठती है, संभलती है।
    ठिठकती है, मगर रुकती नहीं
    हर रोज़ मेरे भीतर से
    गुज़रती है नदी...
    ... सच एक नदी अपने अंदर जाने कितना उथल-पुथल मचाती है लेकिन दिखती नहीं किसी को ..
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  5. खुद उठती है, संभलती है।

    ठिठकती है, मगर रुकती नहीं

    हर रोज़ मेरे भीतर से

    गुज़रती है नदी...
    वाह!!!
    बहुत ही सुंदर सार्थक एवं लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर !
    अपनी मर्ज़ी से बहने दीजिए इस मन की नदी को तभी तो यह अपनी मंज़िल तक पहुँच पाएगी !

    जवाब देंहटाएं