पेज

जनवरी 03, 2013

मेरे घर आई एक नन्हीं परी

काफी दिनों से ब्लॉग जगत से दूरी की वजह यह थी कि मेरे घर में एक नई खुशी की प्रतीक्षा हो रही थी। आखिरकार 25 दिसंबर 2012 को एक नन्हीं परी 'शरण्या' ने मेरे आंगन में प्रवेश किया। आप सभी से उसके लिए आशीर्वचनों की कामना करती हूं।